स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल का नाम सुनते ही क्रिकेट प्रशंसको के चेहरे खिल उठते है. ऐसे में फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में एक बार फिर खिलाड़ियों की मंडी लगेगी. जहां खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लगेगी. सभी टीम धाकड़ खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करना चाहेंगे.
बता दें कि IPL 2022 में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन है. जहां खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इस बार के आईपीएल में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़ दें तो सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए मौजूद हैं. हालांकि इस बार 360 एबी डिविलियर्स और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल आईपीएल का हिस्सा नही होंगे.
इस बार (IPL) मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. साथ ही 7 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं.

 

इन विदेशी खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस बार फाफ डू प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, पैंट कमिंस, कगिसो रबाड़ा, ट्रेंट बोल्ट, क्विटंन डीकॉक, जानी बेयरस्टॉ, जेसन होल्डर, शाकिब अल हसन, वानिंदु हसरंगा समेत कई खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल करना चाहेंगी.

48 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़

इस बार के (IPL) मेगा ऑक्शन में कुल 48 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो डेढ़ करोड़ रुपए बेस प्राइस है. साथ ही 34 खिलाड़ियों 1 करोड़ की बेस प्राइस में हैं.

590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय खिलाड़ी 

इस बार के आईपीएल (IPL) ऑक्शन में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया (47), फिर वेस्टइंडीज़ (34) और साउथ अफ्रीका (33) के खिलाड़ी शामिल हैं.

देखें निलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

IPL2022PlayerAuction_List_Sets

इसे भी पढ़ेंः IND vs WI: पहला वनडे खेलते ही भारत के नाम दर्ज होगा खास रिकार्ड, यह कारनामा करने वाली बन जाएगी दुनिया की पहली टीम