PBKS vs MI : आईपीएल के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 6 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने मुंबई को 215 रन का लक्ष्य दिया था. रोहित का मुंबई के लिए आईपीएल में यह 200वां मैच था.

215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह पहले ही ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज ऋषि धवन का शिकार बन गए. अपने 200वें मैच में रोहित खाता नहीं खोल सके. पावरप्ले समाप्त होने से ठीक पहले छठे ओवर की अंतिम गेंद पर मुंबई को दूसरा झटका लगा. नाथन एलिस ने कैमरन ग्रीन को राहुल चाहर के हाथों कैच कराया. ग्रीन ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए. हालांकि इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला.

सूर्यकुमार ने 31 गेंद पर 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन को आउट कर मैच में रोमांच लाया. किशन ने 41 गेंद पर 75 रन बनाए. ईशान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए और मैच को मुंबई के पाले में कर दिया. उन्होंने अर्शदीप के एक ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर मैच पलट दिया. तिलक 26 और टिम डेविड 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 215 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 214 रन बनाए. पंजाब के लिए विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने तूफानी पारियां खेलीं. लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर नाबाद 82 और जितेश ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए. पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने 20 गेंद पर 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद पर 27 रन की पारी खेली.

जितेश शर्मा (49) और लियाम लिविंगस्टोन (82) के बीच 119 रन की साझेदारी हुई. लिविंगस्टोन ने आर्चर के 19वें ओवर में 3 छक्के लगाए. मुंबई की ओर से पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट अरशद को मिला.