Full Schedule IPL 2023: आईपीएल का हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार होता है, उसकी डेट अब सामने आ गई है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की. 10 टीमों का यह टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू होगा.
फार्मेट में हुआ बदलाव
साल 2019 में आखिरी बार था जब लीग भारत में होम-अवे फॉर्मेट में खेली गई थी. साल 2020 में टूर्नामेंट को मार्च-मई विंडो से सितंबर-नवंबर तक स्थगित करना पड़ा. तब कोविड-19 महामारी के चलते इसे यूएई में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. 2021 में सीजन को गर्मियों में खेलने की कोशिश हुई, बायो बबल के उल्लंघन के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा. फिर सीजन का दूसरा हिस्सा सितंबर में यूएई में कराया गया.
2 ग्रुप में बंटी 10 टीमें
इस बार टीमें अपने घरेलू मैच में खेल सकेंगी. 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है. वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया है. हर टीम को अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक-एक जबकि दूसरे ग्रुप की 5 टीम से 2-2 मुकाबले खेलने हैं. यानी हर टीम 14 मैच खेलेगी. 18 दिन डबल हेडर यानी 2 मैच खेले जाएंगे.
देखें पूरा शेड्यूल-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक