IPL 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के किसी मैच में नहीं खेलना उनके प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाली बात होगी. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि धोनी चोट के बावजूद टूर्नामेंट के आगामी मैचों में खेलना जारी रखेंगे. कप्तान धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. टीम प्रबंधन का कहना है कि, कप्तान ने यह संकेत नहीं दिया है कि यह चोट उन्हें आईपीएल 2023 में खेल से बाहर करने के लिए मजबूर करेगा. सीएसके का अगला मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 17 अप्रैल को होगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि, धोनी खेलेंगे. यह सच है कि उसके घुटने में चोट है, लेकिन उन्होंने हमें नहीं बताया है. वह आरसीबी के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. धोनी की चोट का खुलासा कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद किया था. फ्लेमिंग ने कहा था कि वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. धोनी मौजूदा सत्र में अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 17 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेला था. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि, हरफनमौला बेन स्टोक्स कम से कम तीन और मैचों से चूकने की संभावना है. सीईओ विश्वनाथ ने बताया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर को एक्शन में लौटने के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए एक सप्ताह और चाहिए होगा. माना जाता है कि गेंदबाजी करते समय उनके बाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. उन्होंने कहा कि स्टोक्स अच्छा कर रहे हैं, वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और निश्चित रूप से 30 अप्रैल के खेल के लिए फिट होना चाहिए. स्टोक्स की चोट से चार बार की चैंपियन सीएसके का टीम संयोजन पर बड़ा असर पड़ा है.
सीएसके प्रबंधन की उम्मीद के मुताबिक तेज गेंदबाज दीपक चाहर मौजूदा सत्र के अभियान के दौरान संभवतः मई के पहले सप्ताह में उपलब्ध हो सकते हैं. विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें वापस एक्शन में आने में स्टोक्स से अधिक समय लगेगा. उम्मीद है कि वह मई के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएगा. दीपक पिछले हफ्ते वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से चले गए. स्टोक्स और दीपक दोनों टीम के साथ यात्रा करना जारी रखेंगे और फ्रेंचाइजी सपोर्ट स्टाफ उनकी देखभाल करेगा. मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर करीब से नजर बनाई हुई है.
- MP Morning News: 100वीं अटल जयंती पर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, देश की पहली केन बेतवा नदी परियोजना का करेंगे शिलान्यास, CM डॉ. मोहन, राज्यपाल भी होंगे शामिल
- 25 दिसंबर महाकाल आरती: भांग, चंद्र और ॐ से हुआ बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 25 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 25 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- Bihar News: थाने में रौब दिखा गया था फर्जी दारोगा, फिर ‘महिला मित्र’ के चक्कर में…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक