IPL 2023 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होमग्राउंड पर 77 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. CSK प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है. इस जीत के बाद चेन्नई ने लीग स्टेज से 17 अंक अर्जित किए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली 10 अंक ही हासिल कर सकी है.

यह चेन्नई की दिल्ली पर लगातार चौथी जीत है. अरुण जेटली मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए. जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सके.

चेन्नई की जीत के पीछे तीन बड़े कारण रहे. चेन्नई की जीत का पहला कारण उसकी बैटिंग रही. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. कॉनवे ने 87 रन और ऋतुराज ने 79 रन बनाए. दूसरा बड़ा कारण उसका शानदार बॉलिंग अटैक रहा. टीम को तुषार देशपांडे ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पृथ्वी शॉ को 5 रनों के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद दीपक चाहर और महीश थीक्षणा और पथिराना ने कमाल दिखाया. जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया.

चेन्नई की जीत का तीसरा कारण महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और टीम का ओवर ऑल प्रदर्शन रहा. धोनी ने अपने गेंदबाजों को सिचुएशन के हिसाब से इस्तेमाल किया. उन्होंने वॉर्नर के विकेट की काफी मशक्कत की. अंतत: पथिराना ने वॉर्नर को शिकार बनाया.