
रायपुर. आईपीएल ऑक्शन समाप्त हो चुका है. कोच्चि में हुई नीलामी में 405 प्लेयर्स पर बोली लगाई है, जिसमें से 80 खिलाड़ी ही बिके हैं. बिके हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 2 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स और धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा है, जबकि अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में खरीदा है. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी हरप्रीत आईपीएल में चुने गए थे. वहीं अजय मंडल पहली बार आईपीएल में शामिल किए गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में दमदार प्रदर्शन किया है, जिसका रिवार्ड उन्हें आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मिला.

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को आईपीएल में सेलेक्ट किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. जिन्होंने एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर सबको अपना दीवाना बना दिया था. साथ ही बैट्समेन अमनदीप खरे, शुभम अग्रवाल और बॉलर रवि किरण जैसे प्लेयर्स को ऑक्शन के लिए चुना गया था.
वहीं मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की निलामी में सैम कुरेन ने इतिहास रचा है. कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है. सैम कुरेन आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं. वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. इससे पहले आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे. जिनको 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा है. अब ये रिकार्ड सैम कुरेन ने ब्रेक कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक