IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी संभवत: अपना आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) खेल रहे हैं. वह अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5वीं बार चैंपियन बनाकर टूर्नामेंट से यादगार विदाई लेना चाहेंगे, जिसके लिए उन्हें इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की दरकार होगी. सीएसके (CSK) का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) से शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. टीम अब तक हार्दिक पंड्या की जीटी से एक भी मैच नहीं जीत पाई है. पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली सीएसके की टीम इस बार अपनी गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. इसके लिए उन्हें इन पांच खिलाड़ियों पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा.
युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिए अपनी काबलियत साबित की है. उन्होंने सलामी बल्लेबाजा के तौर पर टीम को भरोसा दिलाया है कि वह जब तक मैदान पर कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने आईपीएल में अब तक 37.72 के औसत से 1,207 रन बनाए हैं. 2021 उनके लिए अब तक का सबसे शानदार सीजन रहा था, जिसमें उन्होंने 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे.
आईपीएल इतिहास में सीएसके की गिनती सबसे सफल टीमों में होती है और उसे वहां पहुंचाने में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा है. जडेजा ने अब तक लीग में 210 मैच खेले हैं, जिसमें 30.79 के औसत से 132 विकेट हासिल किए हैं. वह टीम की ओर से 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों में से एक हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 127.59 के स्ट्राइक रेट से 2,502 रन बनाए हैं. ऐसे में बल्ले और गेंद से टीम के लिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
दीपक चाहर अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं. वह सीएसके के लिए पिछले कुछ समय से विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरें हैं. चोट के कारण पिछले सीजन बाहर रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में 63 मैचों में 29.19 के औसत से 59 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर चार विकेट लेना है. धोनी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि चाहर ने अगर पावरप्ले में विकेट निकाल लिए तो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को सीएसके के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
कप्तानी और विकेटकीपिंग में अब भी धोनी का कोई तोड़ नहीं है. हालांकि, वह अपने आईपीएल करियर की ढलान पर होने के बावजूद बल्ले से कमाल कर सकते हैं. वह टीम के भरोसेमंद मैच फिनिशर हैं और पहले कई मैचों में मुश्किल घड़ी में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 33.14 के औसत से 232 रन बनाए थे. वह अपने आईपीएल करियर में लगभग 40 की औसत से 4,978 रन बना चुके हैं. धोनी खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर प्रमोट नहीं करेंगे लेकिन वह अब भी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
बेन स्टोक्स का टीम से जुड़ना खास है. वह विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ मैच में गेंदबाजी से भी प्रभाव डाल सकते हैं. हालंकि, शुरुआती कुछ मैचों में वह गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता है जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 43 मैच खेले हैं, जिसमें 134.50 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं. मोईन अली, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे खिलाड़ी भी टीम के लिए प्रभावशाली साबित हो सकते हैं.
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक