IPL 2023 DC Vs RCB : दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से शिकस्त दी. आरसीबी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में 182 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को दिल्ली ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर पा लिया. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ड ने शानदार पारी खेली. 45 गेंदों का सामना करने के बाद उन्होंने 87 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. दिल्ली की इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने बेंगलुरु से पिछली हार का बदला ले लिया है. इस सीजन की पहली भिड़ंत में बेंगलुरु ने अपने घर में दिल्ली को 23 रन से हराया था.
साल्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. वॉर्नर ने 14 बॉल पर 3 चौकों और 1 छक्के के दम पर 22 रन बनाए. उन्हें जोश हेजलवुड ने छठवें ओवर में पवेलियन भेज दिया. साल्ट ने मिचेश मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. मार्श को 11वें ओवर में हर्षल पटेल ने बोल्ट किया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. साल्ट को 16वें ओवर में कर्ण शर्मा ने बोल्ट किया. इसके बाद, रोसौ ने छक्का लगाकर डीसी को जीत दिलाई. रौसो 35 और अक्षर पटेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि इससे पहले, RCB ने टॉस जीतने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए. बैंगलोर की पारी की शुरुआत अच्छी रही. कोहली और कप्तान डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. यह साझेदारी 11 वें ओवर में मिशेल मार्श ने तोड़ी. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसी को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. मार्श ने अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (0) का शिकार किया. इसके बाद में कोहली और लोमरोर ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की.
कोहली को मुकेश कुमार ने 16वें ओवर में खलील अहमद के हाथों धुल चटाई.
कोहली ने 46 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 55 रन बनाए. यह उनकी IPL में 50वीं फिफ्टी है. वहीं, लोमरोर ने चौथे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक (9 गेंदों में 11 ) के संग 35 रन की साझेदारी की. कार्तिक को 20वें ओवर में खलील ने अपने जाल में फंसाया. लोमरोर ने 29 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. अनुज रावत ने 3 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाए.
Playing 11
Delhi Capitals : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रिपल पटेल.
Royal Challengers Bangalore : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षल पटेल.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक