IPL 2023: 31 मार्च से इंडिया का त्यौहार यानी आईपीएल (IPL) का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली ने नए कप्तान का ऐलान इसलिए किया है क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार हादसे के कारण ये आईपीएल सीजन 2023 (IPL 2023) नहीं खेल पाएंगे. जिसे देखते हुए टीम ने नए कप्तान के साथ वाइस कप्तान का नाम भी रिवील किया है.

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ट्वीट कर डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तान और अक्षर पटेल (Akshar Patel) को उप-कप्तान बनाने का ऐलान किया है. साथ ही ट्वीट कर यह भी लिखा कि, आईपीएल 2023 में इन दो तेजतर्रार खिलाड़ियों के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) जोर से दहाड़ने के लिए तैयार है.

36 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के पास आईपीएल में पहले भी कप्तानी का अनुभव रहा है. वॉर्नर के नेतृत्व में ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था.

IPL 2023 के लिए सभी टीमों के कप्तान

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
गुजरात टाइटन्स – हार्दिक पंड्या
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (चोटिल)
चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी
पंजाब किंग्स- शिखर धवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम.