IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत वानखेड़े स्टेडियम में होगी. होम और अवे प्रारूप में लौटी आईपीएल के 16वें सीजन के इस मैच को एमआई होस्ट कर रही है जो शनिवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए करिश्माई कप्तान एमएस धोनी (MS DHONI) के नेतृत्व वाली सीएसके (CSK) की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी एमआई के खिलाड़ियों से मिलते हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि, धोनी का खिलाड़ियों से मिलने वाला वीडियो मुंबई इंडियन्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सीएसके के कप्तान धोनी एमआई के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सहित अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने ईशान को विकेटकीपिंग के कुछ टिप्स भी दिए. धोनी के अलावा अभ्यास सत्र के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, पूर्व खिलाड़ी और अब सहयोगी स्टाफ डीजे ब्रावो सहित सीएसके टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी एमआई के खिलाड़ियों के साथ मजेदार बात की तथा जमकर मस्ती भी किया.

मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, जो उनका घरेलू मैदान भी है. मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान एमआई के खिलाड़ियों से बात की और उनके कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए कुछ उपयोगी सलाह भी दी. चूंकि, रोहित की कप्तानी वाला एमआई इस सीजन अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से हार चुका है. इसलिए, उनके ऊपर घरेलू दर्शकों के सामने अपनी टीम को सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी सीएसके पर जीत दिलाकर वापसी करने का दबाव भी होगा.