IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सत्र करीब तीन वर्ष बाद होम और अवे फार्मेट में खेला जा रहा है. इसमें सभी टीमों के पास अपने घरेलू मैदान पर 7-7 मैच खेलने को मिलेंगे. ऐसे में टीमें घरेलू दर्शकों के सामने अपने मैदान की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी. भारतीय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens stadium) इस सीजन में कुल 7 मैचों को होस्ट करेगा. इस मैदान पर दुनिया के सबसे बड़े लीग का आखिरी मुकाबला 2022 में खेला गया था. यह दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का घरेलू मैदान भी है.
दरअसल, Eden Garden मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 78 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करती हुई टीमों को 47 मैचों में सफलता मिली है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर स्थानीय टीम केकेआर का है. जिसने 2019 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे. वहीं, न्यूनतम स्कोर रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलोर (आरसीबी) के नाम दर्ज है. आरसीबी ने यहां 10 विकेट गंवाकर 49 रन बनाए थे.

व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बात करें तो रजत पाटीदार ने आरसीबी के खेलते हुए 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजों में केकेआर के सुनील नारायण ने 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. आमतौर पर ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर माना जाता है और समय बीतने के साथ इससे स्पिनरों को भी मदद मिलती है.
बता दें कि, ईडन गार्डन स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी. इस मैदान का नाम कोलकाता के सबसे पुराने पार्क के नाम पर रखा गया है. करीब 65 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 1934 में खेला गया था. पहला वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में और पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 में खेला गया था.
- UPI Down: Google Pay से Paytm समेत कई ऐप्स ठप, SBI तक के यूजर्स भी हो रहे परेशान…
- ममता बनर्जी को बड़ा झटका, SC ने बरकरार रखा 25000 नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला
- 37 साल के हुए Vikrant Massey, इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखी उनकी जबरदस्त एक्टिंग …
- ‘भाजपा आई, बिजली गई’: दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे पर AAP का कश्मीरी गेट-कालकाजी में विरोध प्रदर्शन
- Best Selling SUV: भारत की नंबर 1 SUV बनी Hyundai Creta, 15 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक