IPL 2023 FINAl: IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार आईपीएल की ट्राफी अपने नाम किया. अंतिम ओवर के आखरी बॉल में जडेजा ने चौका लगाकर अपनी टीम को जिताया.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए थे. आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल की दूसरी पारी का खेल तीन बाल के बाद बारिश के कारण रोक दिया गया था. 11:30 बजे अंपायर्स ने दोबारा मैदान का मुआयना किया, इसके बाद 12ः10 को मैच शुरु हुआ था. 15 ओवर के खेले गए मैच में चेन्नई को 171 रन का टारगेट मिला था.

चेन्नई ने घटे हुए लक्ष्य का पीछा तेजी से करना शुरू किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ही ओवर में दो चौके जड़ते हुए 10 रन जोड़े, जबकि कॉनवे ने अगले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. गायकवाड़-कॉनवे ने 39 गेंद पर 74 रन की साझेदारी कर डाली. मैच गुजरात के हाथ से फिसलता जा रहा था लेकिन नूर अहमद ने सातवें ओवर में गायकवाड़ और कॉनवे दोनों को पवेलियन भेज दिया.

नूर ने अपने निर्धारित तीन ओवरों में मात्र 17 रन दिये, लेकिन चेन्नई ने उनके हमवतन राशिद खान के तीन ओवरों में 44 रन बटोरकर इसकी भरपाई कर ली. रनों की बरसात के बीच मोहित शर्मा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट निकालकर गुजरात को मैच में बरकरार रखा. उन्होंने सबसे पहले रहाणे (13 गेंद, दो चौक, दो छक्के, 27 रन) का विकेट निकालते हुए 11वें ओवर में सिर्फ छह रन दिये, जबकि 13वें ओवर में अंबाती रायडू (आठ गेंद, 19 रन) और महेंद्र सिंह धोनी को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया.

चेन्नई को दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन शमी ने 14वें ओवर में सिर्फ आठ रन दिये. मोहित ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिये, जिसके बाद चेन्नई को दो गेंदों में 10 रन की जरूरत थी. रवींद्र जडेजा ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर सबकी सांसें रोक दीं. आखिरी गेंद पर चेन्नई जीत से चार रन दूर थी. अंतिम गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा छूकर विकेटकीपर और लेग-स्लिप के बीच से बाउंड्री की ओर चली गयी और चेन्नई ने खिताब जीत लिया.

पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत के 2 ओवर में गुजरात ने धीमी शुरुआत दी. उसके बाद गिल और साहा ने पावरप्ले में रन गति को बढ़ाते हुए तेजी से रन बनाया. हालांकि, तेजी से रन बनाने के चक्कर में गिल का बल्ला आज ज्यादा नहीं बोला. गिल ने 39 रनों की पारी खेली. गिल के आउट होने के बाद साईं सुर्दशन ने साहा के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन साहा भी 54 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

सुदर्शन के साथ साहा की भी फिफ्टी

गुजरात से ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और हार्दिक पंड्या ने 21 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 47 बॉल पर 96 रन की विस्फोटक पारी खेली. आखिरी में राशिद खान खाता खोले बगैर आउट हो गए. सुदर्शन ने फाइनल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उनसे पहले 2014 में ऋद्धिमान साहा और 2018 में शेन वॉटसन शतक लगा चुके हैं.