IPL 2023: देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इस बीच क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आई है. जहां एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिससे आईपीएल पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दिग्गज खिलाड़ी ने खुद दी है. पिछले सीजन भी आईपीएल में कई खिलाड़ी और कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना के आतंक को देखते हुए आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था.
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच पूर्व भारतीय ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी है. वह कोरोना के चलते आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुछ दिन कमेंट्री नहीं कर पाएंगे.
वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल के कम्यूनिटी पोस्ट में लिखा है, रुकावट के लिए खेद है. कोविड ने फिर स्ट्राइक किया है. कुछ दिनों के लिए कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आऊंगा. इधर भी कंटेंट थोड़ा कम आ सकता है. गला खराब है तो आवाज का लोचा होगा. थोड़ा देख लेना भाई लोगों. बुरा मत मानना. भगवान का शुक्र है. लक्षण हल्के हैं. वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी ट्वीट कर भी दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक