IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का अभियान बहुत निराशाजनक रहा है. टीम को अब तक खेले गए पांचों मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है. अब उस पर एक और पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से मैच हारने के बाद जब डेविड वार्नर की टीम वापस दिल्ली लौटी तो पता चला की खिलाड़ियों की किट से बहुत सारा सामान चोरी हो गया है. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलना है.
पिछले शनिवार को आरसीबी से मैच हारने के बाद रविवार को जब दिल्ली की टीम अपने होम टाउन पहुंची, तो पता चला कि खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हो गया है. चोरी हुए सामान में पैड, जूते, थाई पैड और दस्ताने के साथ 16 बल्ले भी शामिल हैं. खिलाड़ियों को नुकसान के बारे में उस समय पता चला, जब उन्हें उनके किट बैग मिले. इसके बाद मामला फ्रेंचाइजी के अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने किट बैग से बड़े पैमाने पर सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी (एयरपोर्ट) देवेश कुमार ने कहा कि, दो लोग मंगलवार शाम को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए और उन्हें बताया कि उनकी किट से सामान गायब है. हमारे ऑन ड्यूटी अधिकारी ने उन्हें सभी विवरणों के साथ एक लिखित शिकायत देने के लिए कहा. उन्होंने सभी विवरण प्राप्त करके, उनकी शिकायत दर्ज की है. हम जांच करके इस बारे में उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि, जिन खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हुआ उनमें वॉर्नर, मिचेल मार्श, फिल साल्ट और यश धुल शामिल हैं. चुराए गए बल्लों में कप्तान वार्नर के तीन, ऑलराउंडर मार्श के दो, विकेटकीपर-बल्लेबाज साल्ट के तीन और युवा बल्लेबाज धुल के पांच बल्ले शामिल हैं. इनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों के जूते, दस्ताने और अन्य क्रिकेट उपकरण भी गायब हैं. इस सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. आईपीएल के दौरान हुई यह इस तरह की पहली घटना है.
- LOVE, LUST, SEX और धोखाः युवक ने 2 बच्चों की मां को प्यार के जाल में फांसा, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…
- छत्तीसगढ़: भालू ने रिहायसी इलाके में शावकों को दिया जन्म, देखने पहुंचे ग्रामीणों पर किया हमला, देखें वीडियो…
- Bihar News: वैदिक मंत्रोच्चार तथा शंखनाद के बीच महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा का हुआ अनावरण
- CG Murder Case : पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट, नहीं हो सकी अब तक शिनाख्त
- UK Nikay Chunav Voting : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान, बड़कोट में वोटर आईडी कार्ड को लेकर विवाद
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक