IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल की है. इसके साथ ही गुजरात इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 207 रन बनाए थे. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 56, डेविड मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 42 रन की पारी खेली थी. अंत में राहुल तेवतिया ने पांच गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर छह विकेट पर 207 रन तक पहुंचाया था.
मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए थे. वहीं, ग्रीन को छोड़ बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला था. 208 रन का पीछा करते हुए मुंबई की टीम नौ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा 40 रन नेहल वधेरा ने बनाए. ग्रीन ने 33 और सूर्यकुमार ने 23 रन की पारी खेली. गुजरात के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट लिए. राशिद खान और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक