IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सत्र की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शुक्रवार की शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. क्रिकेट प्रेमियों को अब तक चार खिताब जीत चुकी सीएसके और गत विजेता जीटी के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है. इस मैच में दोनों टीमों के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
बता दें कि, सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे. टीम को उनसे काफी उम्मीदें होगी. उनके सामने नई गेंद से जीटी के अनुभवी तेज मोहम्मद शमी की कड़ी चुनौती मिलेगी. आईपीएल में अब तक पांच बार इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हो चुका है, जिसमें गायकवाड़ ने 71.15 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं. इस बीच शमी उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर सके हैं. सीएसके के बेन स्टोक्स को शीर्षक्रम में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. इस खब्बू बल्लेबाज के सामने राशिद खान की फिरकी से निपटने की चुनौती होगी. अब तक टी20 क्रिकेट में राशिद ने इंग्लिश ऑलराउंडर को तीन बार आउट किया है.
भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और दीपक चाहर भी इस मुकाबले में आमने-सामने होंगे. चोट से वापसी कर रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चाहर आईपीएल में 2018 के बाद से सर्वाधिक 44 विकेट लिए हैं. स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले इस गेंदबाज को पावरप्ले में विकेट लेना पसंद है. हालांकि, उनके सामने इस वर्ष शानदार फॉर्म से गुजर रहे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गिल खड़े होंगे. गिल ने चाहर के खिलाफ छह मैचों में 136.36 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं और इस बीच दो बार आउट भी हुए हैं.
इस मैच में भारत के शीर्ष ऑलराउंडर भी एक दूसरे की कड़ी परीक्षा लेंगे. एक ओर रवींद्र जडेजा के रूप में स्पिन ऑलराउंडर है तो दूसरी ओर गुजरात के कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या. हार्दिक ने पिछले सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की. जडेजा ने आईपीएल की तीन भिड़ंत में उनको सिर्फ एक बार आउट किया है. धोनी की सीएसके को जीटी के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश होगी. पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई लेकिन बाजी हार्दिक की टीम जीटी ने मारी.
- BREAKING : राजपत्रित अधिकारियों का तबादला, दो को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
- No Detention Policy End: केंद्र सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी, अब 5वी-8वीं में फेल होने पर नहीं मिलेगा प्रमोशन
- ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित
- शर्मनाक : मवेशी चरा रहे 11 साल के बच्चे को बहलाकर ले गया युवक, फिर उसके साथ कर डाला अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक