IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया. इस जीत से हार्दिक पंड्या की टीम लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में पहुंच गई है. GT लीग में लगातार दो सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है. अब 28 मई को चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात टीम ने 233 रन बनाए थे. यानी मुंबई के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर लेगी पर ऐसा हो नहीं सका. गुजरात की टीम ने मुंबई को 62 रन से मात दे दी और फाइनल में जगह बना ली है.
मुंबई के बल्लेबाजों ने किया निराश
मुंबई के लिए रोहित आज भी फेल रहे. मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और नेहल वडेरा ने की. पहले ओवर में ही नेहल केवल चार रन बना कर आउट हो गए. तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा पिच पर आए और आते ही उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का लगाया. अगले ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाया. वहीं पांचवे ओवर में तिलक वर्मा ने चार चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि पावरप्ले की आख़िरी गेंद पर राशिद ख़ान ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर के उनकी इस आतिशी पारी का अंत किया. तिलक वर्मा ने 307.14 के स्ट्राइक रेट से केवल 14 गेंदों पर 43 रन की तूफ़ानी पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद कैमरून ग्रीन आए और सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. कैमरून ग्रीन 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. वहीं मैच के 15वें ओवर में आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. उन्हें मोहित शर्मा ने उनका लेग स्टंप्स उखाड़ डाला. एक गेंद बाद ही मोहित ने विष्णु विनोद को भी चलता कर दिया. अगले ही ओवर में राशिद ख़ान ने टिम डेविड को एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई इंडियंस की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
टिम डेविड केवल दो रन ही बना सके. मैच का 17वां ओवर करने मोहित शर्मा आए और उन्होंने जॉर्डन को आउट कर दिया. इसी ओवर में पीयूष चावला भी आउट हो गए. मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवरों में केवल 171 रन बना कर ऑल आउट हो गई और यह मैच 62 रनों से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी
गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 129 रन बनाए. वहीं साहा ने 18 रन बनाए. तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन और चौथे क्रम पर हार्दिक बल्लेबाजी करने आए. जिसमें सुदर्शन के बल्ले से 43 रन निकले और हार्दिक ने टीम के लिए 28 रन का योगदान दिया. गिल की पारी की बदौलत गुजरात 233 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. गिल ने 129 रन की शानदार पारी खेली.
मुंबई के गेंदबाज रहे बेअसर
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए चावला ने 1 सफलता अपने नाम की. साथ में आकाश ने एक विकेट लिया. अब 28 तारीख को चेन्नई और गुजरात के बीच में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक