IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. हालांकि, इस मैच के बाद गुजरात को एक बड़ा झटका लगा है. फिल्डिंग करने के दौरान टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन (Kane Williamson) चोटिल हो गए और अब वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि, विलियम्सन ने बाउंड्री पर उछलते हुए गेंद को छक्का जाने से बचाया था, लेकिन इस दौरान उनके दाएं घुटने में चोट लग गई. उनका पूरा पैर मुड़ गया था. उन्हें मेडिकल टीम की देखरेख में सपोर्ट टीम के सहारे कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले गए. मैच के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. मेडिकल टीम ने रिपोर्ट के बाद विलियमसन को आईपीएल के पूरे सत्र में नहीं खेलने की सलाह दी है.
विलियम्सन शीर्षक्रम के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. शुरुआती झटकों के बाद वह टीम को संभालकर अच्छे स्कोर तक ले जाते हैं. गुजरात के पास राष्ट्रीय टीम के साथ प्रतिबद्धता के कारण डेविड मिलर भी नहीं हैं. वह नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में गुजरात को विलियमसन की कमी खलेगी. हार्दिक पंड्या पर दबाव और बढ़ेगा.
विलियमसन ने 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 77 मैच खेले हैं और 36.22 की औसत और 126.03 की स्ट्राइक रेट से 2,101 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है. वह 17 बार नॉटआउट भी रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 182 चौके और 64 छक्के लगाए हैं. पिछले सीजन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और 13 मैच में 216 रन बनाए थे.
- कल है साल की आखिरी पूर्णिमा : इस दिन भूलकर भी न करें ये काम
- कुंभ मेले की शुरुआत किसने और कब की, जानिए सबसे भव्य क्यों माना जाता है प्रयागराज का महाकुंभ?
- तीन तलाक का खौफनाक अंजामः 11 महीने की बेटी को कमर में बांधकर नदी में कूदी महिला, फिर…
- ‘सरकार हर मुद्दे पर विफल…’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी को घेरा, कहा- बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार
- 150 रुपए के लिए युवती की बेरहमी से पिटाई: मकान मालिक के रिश्तेदारों ने लात-घूसों और डंडे से पीटा, पुलिस ने भी नहीं की कोई कार्रवाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक