IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. हालांकि, इस मैच के बाद गुजरात को एक बड़ा झटका लगा है. फिल्डिंग करने के दौरान टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन (Kane Williamson) चोटिल हो गए और अब वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि, विलियम्सन ने बाउंड्री पर उछलते हुए गेंद को छक्का जाने से बचाया था, लेकिन इस दौरान उनके दाएं घुटने में चोट लग गई. उनका पूरा पैर मुड़ गया था. उन्हें मेडिकल टीम की देखरेख में सपोर्ट टीम के सहारे कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले गए. मैच के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. मेडिकल टीम ने रिपोर्ट के बाद विलियमसन को आईपीएल के पूरे सत्र में नहीं खेलने की सलाह दी है.
विलियम्सन शीर्षक्रम के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. शुरुआती झटकों के बाद वह टीम को संभालकर अच्छे स्कोर तक ले जाते हैं. गुजरात के पास राष्ट्रीय टीम के साथ प्रतिबद्धता के कारण डेविड मिलर भी नहीं हैं. वह नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में गुजरात को विलियमसन की कमी खलेगी. हार्दिक पंड्या पर दबाव और बढ़ेगा.
विलियमसन ने 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 77 मैच खेले हैं और 36.22 की औसत और 126.03 की स्ट्राइक रेट से 2,101 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है. वह 17 बार नॉटआउट भी रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 182 चौके और 64 छक्के लगाए हैं. पिछले सीजन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और 13 मैच में 216 रन बनाए थे.
- Auto Expo 2025: टोयोटा और लेक्सस की इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, ये फ्यूचरिस्टिक कारें बदल देंगी आपकी दुनिया
- Child care tips: बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है अंगूठा चूसने की आदत, अभी से बरतें सावधानी
- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल
- EXCLUSIVE: महाकुंभ में जाने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने Lalluram.com से की खास बातचीत, कहा-दूसरे मजहब में बहुत प्रोटोकॉल है, कुंभ उद्देश्य से भटक रहा
- शर्मनाक: 50 साल के प्रधानाध्यापक ने दस साल की मासूम छात्रा के साथ किया रेप, पूरे गांव में आक्रोश
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक