IPL 2023: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने लीग के मौजूदा सत्र के बाकी बचे मैच के लिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को अपनी टीम में शामिल किया है. चार्ल्स बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह लेंगे. दास पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए थे.

28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज दास को केकेआर ने पिछले वर्ष उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था. केकेआर ने उन्हें आईपीएल के 16वें सत्र में केवल एक मैच में प्लेइंग इलेवन में रखा और उसके बाद बाहर कर दिया था. दास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके और महज चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने उस मैच में कैच और स्टंपिंग के भी मौके गंवाए.

केकेआर का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अच्छा नहीं रहा है. उसने अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है. वह छह अंकों के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर है. केकेआर का अगला मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. ऐसे में चार्ल्स से उसको काफी उम्मीदें होंगी. उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है. विकेटकीपर बल्लेबाज चार्ल्स अब तक 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 971 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 224 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 5600 से अधिक रन दर्ज हैं.