IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में रविवार 16 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से कोलकता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स (KKR VS MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा. लेकिन, इस मैच से पहले केकेआर (KKR) को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का इस मैच में खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.
बता दें कि, दुनिया के सबसे लुभावनी टी20 लीग के पिछले कुछ सत्र से रसेल अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं. इसके कारण दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में मात्र 2.1 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे जिसमें उन्होंने 22 रन खर्च कर विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें अपने पैरों में दर्द महसूस हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए.
केकेआर के लिए रसेल ने मौजूदा सत्र के पहले तीन मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी. हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ कप्तान नीतीश राणा ने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. उन्होंने मैच में अपने पहले ओवर में दो विकेट चटकाए. लेकिन, बल्लेबाजी के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा और वह महज तीन रन बनारक पवेलियन लौट गए. रसेल बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कोलकाता के लिए कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताए हैं. ऐसे में मुंबई के खिलाफ रसेल के नहीं खेलने की स्थिति में जेसन रॉय, टिम साउथी और लिटन दास में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.
- मोदी की गारंटी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर सस्ते दर पर मिल रही दवाइयां, सरकारी अस्पतालों में खोले जा रहे जन औषधि केंद्र
- राजधानी में स्कूली छात्रा से बैड टच: पीछा कर युवक ने पकड़ा हाथ, फिर करने लगा छेड़खानी, तलाश में जुटी पुलिस
- CWC की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने भूपेश बघेल कर्नाटक रवाना, जानिए बेलगावी में क्या होगा ?
- ‘नेता जी का महान कार्य और पहले…’, अखिलेश यादव ने केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट को लेकर उठाए सवाल, सपा सुप्रीमो ने कही ये बात
- ICC टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप 20 से हुए बाहर, यशस्वी-गिल को भी हुआ नुकसान, राहुल-जडेजा को मिला फायदा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक