IPL 2023 KKR vs GT: आईपीएल 2023 के एक अहम मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. 29 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कोलकाता ने गुजरात को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो रहे विजय शंकर, जिन्होंने नाबाद 51 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अब इस जीत के साथ शीर्ष पर आ गई है. गुजरात टाइटंस ने अब तक 8 में से 6 मैच जीते हैं. वहीं, कोलकाता की टीम ने अब तक 9 में से 3 मैच जीते हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल 7वें नंबर पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही. रिद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की. आंद्रे रसेल ने साहा को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप हुई. शुभमन गिल 49 रन (35 गेंद, 8 चौके) बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने. वहीं, पंड्या को 26 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने आउट किया.
93 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने 87 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच जीत लिया. विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल हैं. इस दौरान विजय शंकर ने वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में तीन छक्के जड़कर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. वहीं, डेविड मिलर ने 18 गेंदों में दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए.
गुरबाज की तूफानी पारी बेकार गई
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 7 विकेट पर 179 रन बनाए. कोलकाता के लिए अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों में 81 रन बनाए. इस दौरान गुरबाज ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए, जबकि बर्थडे बॉय आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के लगाए.
मैदान गीला होने के कारण मैच करीब 45 मिनट देरी से शुरू हुआ. इस सीजन में कोलकाता और गुजरात के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी. पिछले मैच में केकेआर को जीत मिली थी, फिर आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता की टीम को जीत दिला दी.
- West Bengal By-Election Result 2024 : ममता की TMC ने उपचुनावों में हासिल की जीत; भाजपा ने करीबी मुकाबले में हासिल की 1 सीट
- ब्याज के बोझ में दबी महिला ने किया सुसाइड: 2 लाख का लिया था कर्ज, सूदखोर ने मरने पर किया मजबूर
- ‘UP में लोकतंत्र की हत्या’, PCC चीफ अजय राय ने बोला हमला, झारखंड चुनाव को लेकर कही ये बात
- बिहार में तेजस्वी यादव फेल, झारखंड में पास! चिराग पासवान की भी पार्टी चमकी
- ‘…सिर चढ़कर बोला तेजस्वी का जादू’, उपचुनाव में मिली हार पर राजद का पहला बयान आया सामने, मृत्युजंय तिवारी ने कही बदला लेने की बात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक