Sports Desk. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 53वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना पंजाब किंग्स से होगा. अब जबकि समय तेजी से हाथ से निकलता जा रहा है तब केकेआर और पंजाब की प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी. केकेआर को जहां कुछ कड़े फैसले लेने होंगे वही पंजाब को भी खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. नितीश राणा की कप्तानी में केकेआर ने सिर्फ चार मैच जीते हैं जबकि पंजाब की पांच मैचों में जीत हुई है.
शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स से हार का सामना करना पड़ा था. वह 8वें स्थान पर काबिज केकेआर से दो अंक की बढ़त के साथ एक पायदान ऊपर है लेकिन इन दोनों टीम पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. केकेआर के लिए तो अब बाकी बचे चारों मैच ‘करो या मरो’ जैसे बन गए हैं. उसके टीम प्रबंधन को अब अपने कैरेबियाई दिग्गजों आंद्रे रसेल और सुनील नारायण से इतर अन्य विकल्पों पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी इस सत्र में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
नारायण के लिए यह सीजन अब तक खराब रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में अब तक 10 मैचों में सिर्फ सात विकेट लिए हैं जबकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कई मौके पर अच्छी बल्लेबाजी की है जबकि रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका के साथ न्याय किया है. कप्तान राणा भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे. केकेआर के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने बल्लेबाजों को परेशान किया है. इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन और टीम साउथी में से किसी एक को जगह दी जा सकती है.
दूसरी ओर पंजाब के पास नाथन एलिस, सैम कुरेन और अर्शदीप सिंह के रूप में अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में वह अपने 214 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे. मुंबई के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया था और केकेआर के बल्लेबाजों को इसी तरह का रवैया अपनाना होगा. पंजाब की बल्लेबाजी लियाम लिविंगस्टोन, धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पर निर्भर है और केकेआर को इन तीनों पर लगाम कसने की कोशिश करनी होगी. केकेआर को इडन गार्डन्स पर खेलने का फायदा मिलेगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
Kolkata Knight Riders : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीजे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह और आर्या देसाई.
Punjab Kings : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक