IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं. दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में हो रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया. विराट कोहली की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाए. कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाया. अब पंजाब को जीत के लिए 175 रनों की दरकार है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कोहली और डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. गेंद हवा में टंग गई. विकेटकीपर जितेश शर्मा इसके पीछे भागे लेकिन गेंद उनके दस्तानों में नहीं समा पाई. गेंदबाजी कर रहे कप्तान सैम कुरेन इस दौरान थोड़े से नाखुश नजर आए.
आरसीबी को पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. कोहली ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया. स्वीप लगाने के प्रयास में वह विकेटकीपर जितेश को कैच दे बैठे. हरप्रीत बरार ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई. अगली ही गेंद पर बरार ने अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हुए. बरार ने उन्हें अथर्व तायड़े के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए.
अगले ही ओवर में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस 56 गेंदों पर 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. नाथन एलिस की गेंद पर कप्तान कुरेन ने उनका कैच पकड़ा. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक पांच गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप सिंह ने मुकाबले का पहला विकेट अपने नाम किया.
- 26 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा …
- पंजाब में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने इन परियोजनाओं में निवेश किए 73 करोड़ रुपये
- Punjab News: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना
- बेखौफ बदमाशों का खूनी खेल: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री को मारा चाकू, हालत गंभीर, वारदात CCTV में कैद
- ‘साहब बेटे से गलती हो गई, इसका एनकाउंटर मत कीजिए’, आरोपी को थाने लेकर पहुंची मां ने पुलिस से लगाई गुहार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक