IPL 2023 : स्पोर्ट्स डेस्क. लोकल ब्वॉय विराट कोहली शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए दिखेंगे. आईपीएल के 50वें मैच में आरसीबी का सामना डेविड वार्नर के दिल्ली कैपिटल्स से शाम 7.30 बजे होगा तो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में वह कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहेगा. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने का दारोमदार होगा.
अंक तालिका में आरसीबी की स्थिति दिल्ली से बेहतर है लेकिन फाफ डुप्लेसिस की टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी. दूसरी ओर शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटन्स को कम स्कोर वाले मैच में हराने वाली दिल्ली उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. पिछले मैच के बाद कप्तान वार्नर अपने बल्लेबाजों से काफी मायूस नजर आए. भारतीय बल्लेबाजों ने खास तौर पर निराश किया है. फिल सॉल्ट के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है जबकि वार्नर पिछले तीन मैचों में रन नहीं बना सके हैं. बल्लेबाजी में पूरी टीम एक ईकाई के तौर पर नाकाम रही है.
तीन सप्ताह बाद लौटे तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी ईशांत शर्मा दिल्ली की गुजरात पर जीत के सूत्रधार रहे और उसे स्पर्धा में बनाए रखा है. इस तरह की जीत के बाद किसी भी टीम का मनोबल ऊंचा होगा. हरफनमौला अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें नीचे भेजा जाना समझ से परे है. चाइनामैन कुलदीप यादव ने टीम को जरूरत के समय विकेट निकाल कर दिए हैं.
इस मैच में विराट कोहली के खेलने से स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद गौतम गंभीर से हुई झड़प को भुलाकर वह बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे. कुछ समय पहले तक कमेंट्री कर रहे केदार जाधव को आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने टूर्नामेंट के बीच में खेलने का मौका दिया है. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड ने लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनर कर्ण शर्मा और वानिंदु हसरंगा से भी ऐसी ही उम्मीद होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, राइली रूसो, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, डेविड विली.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक