IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सत्र हाफवे स्टेज को पूरा कर चुका है. शुक्रवार को टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों को अपने करियर को पुनर्जीवित करने में मदद की है. हर बार की तरह मौजूदा सत्र में भी अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने कमाल के प्रदर्शन से खुद के करियर को कुछ वर्षों के लिए और बढ़ा लिया है. इसमें उन गेंदबाजों का नाम शामिल है, जिन्हें पिछले वर्ष आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोई खरीददार नहीं मिला था. ऐसे गेंदबाज जो अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अपनी-अपनी टीमों की जीत में सहायक साबित हो रहे हैं.
भारतीय टीम के पूर्व मध्यम गति के गेंदबाज मोहित शर्मा पिछले सत्र में गुजरात टाइटन्स के साथ नेट गेंदबाज के रूप में मौजूद थे. उन्होंने नेट पर अच्छी गेंदबाजी की जिसके परिणाम स्वरूप 2023 की नीलामी में गुजरात ने उन्हें 50 लाख रुपए में खरीद लिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने मौजूदा सत्र के चार मैचों में 13.33 की औसत और 6.15 की इकॉनमी रेट से अब तक छह विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 34 वर्षीय मोहित 2020 के बाद इस वर्ष आईपीएल में खेल रहे हैं.
एक समय भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रहे अमित मिश्रा अब 40 वर्ष के हो चुके हैं. लेकिन, कहते हैं न कि शेर कितना भी बूढा हो जाए वह शिकार करना नहीं भूलता. मिश्रा पर 2022 में किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया था. हालांकि, 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 50 लाख रुपए के उनके आधार मूल्य पर खरीदा. इस लेग स्पिनर की गेंदबाजी में अब भी वैसा ही धार है जैसा उनके करियर के चढ़ाव पर था. उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैचों में 6.50 की इकॉनमी रेट से चार विकेट ले लिए हैं.
पीयूष चावला की गिनती भी शानदार स्पिनरों में किया जाता है. मिश्रा की तरह चावला भी पिछले सत्र की नीलामी में नहीं बिके थे. उन्हें इस बार आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स ने उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा. रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और अब वह अपनी टीम के लिए विकेट लेने के मामले में मुख्य गेंदबाज बन गए हैं. 34 वर्षीय इस लेग स्पिनर को कप्तान ने जब भी गेंद थमाई है तो उन्होंने अपनी फिरकी से विकेट चटकाए हैं. चावला मौजूदा सत्र में 11 विकेट लेकर मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हैं. इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी शामिल है जिन्होंने दो मैचों में 5.29 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए हैं.
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक