IPL 2023, LSG vs CSK Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेला जाएगा. LSG और CSK के बीच यह डबल हैडर का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा.

दोनों टीमें प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की रेस में शामिल हैं. लखनऊ और चेन्नई के बीच ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

इस IPL लीग में LSG और CSK की टीम ने अब तक 9-9 मैच खेले हैं. जिसमें से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 मैच जीते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में LSG तीसरे नंबर और CSK चौथे नंबर पर है.

आईपीएल में LSG और CSK के बीच खेले गए दो मैचों में से एक बार लखनऊ ने जीता है और एक बार चेन्नई विजयी रहा. आज का मैच में दोनों के बीच काटें की टक्कर होगी.

LSG vs CSK मैच में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

LSG और CSK के मुकाबले में काइल मेयर्स (LSG), नवीन-उल-हक (LSG), अमित मिश्रा (एलएसजी), डेवोन कॉनवे (CSK), शिवम दुबे (CSK), अजिंक्य रहाणे (CSK) ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

इकाना स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है. इस पिच पर आखिरी मैच LSG और RCB के बीच खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली बैंगलोर की टीम ने मैच जीता था.

LSG और CSK की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस/डैनियल सैम्स, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड/नवीन उल हक, आवेश खान और यश ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, महेश ठीकशाना

ये भी पढ़ें-