IPL 2023 LSG vs MI : आईपीएल (IPL 2023) एलिमिनेटर का लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच आज कड़ा मुकाबला होगा. जो भी टीम इस मुकाबले जीतेगी वो सीधे क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं हार का सामना करने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. रोहित शर्मा प्लेऑफ के मास्टर है. नॉकआउट स्टेज पर आकर यह टीम और भी खूंखार हो जाती है. यही वजह है कि मुंबई ने सबसे ज्यादा पांच आईपीएल खिताब अपने नाम की है. वहीं क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ की स्थिति भी बेहद मजबूत नजर आती है. अस्तित्व में आने के बाद यह लगातार दूसरा सीजन है. जब LSG ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है. अब देखना होगा की आज के मैच में कौन सी टीम जीतती है. और क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बनाती है.
LSG और MI के बीच आज (24 मई) आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि क्वालिफायर-1 में हारने वाली गुजरात टाइटन्स टीम को एक और मौका मिलेगा. उसे अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर में जितने वाली टीम के साथ मुकाबला करना होगा.
प्लेऑफ में मास्टर है मुंबई इंडियंस
आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबलों में अब तक मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. प्लेऑफ्स के मुकाबलों में मुंबई का जीत प्रतिशत 66.67 का रहा है, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है. मुंबई ने अब तक प्लेऑफ में 18 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 12 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस जीत की दावेदार बन सकती है. लखनऊ ने अब तक प्लेऑफ में सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें टीम को आरसीबी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
ये हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) : काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (WK), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (C), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) : रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें