इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक विकेट से हराया. LSG के विकेटकीपर निकलोस पूरन ने 15 बॉल में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. आखिरी गेंद पर लखनऊ को 1 रन की जरूरत थी और आखिरी गेंद पर आवेश खान ने सिंगल लेकर लक्ष्य को हासिल किया.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा. बेंगलुरु के बैटर्स ने भी विस्फोटक बैटिंग की. विराट कोहली के 61 रन बनाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की तेज पारी खेली. तीनों अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 रन तक ले गए. जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रामक बैटिंग की. उन्हें फाफ डु प्लेसिस का साथ मिला. दोनों ने मिलकर 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने मिलकर 42 बॉल में ही सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली. मैक्सवेल 20वें ओवर में आउट हुए. दोनों ने महज 50 बॉल पर 115 रन जोड़े.
24 बॉल में मैक्सवेल की फिफ्टी
विराट के विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई की गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाए. 19वें ओवर में ओवर में आवेश की गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर 24 बॉल में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. मैक्सवेल 29 बॉल में 59 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए.
इसे भी पढ़ें –
- मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, टेंशन में रोहित शर्मा!
- सद्भावना शिखर पर पहुंचे पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, टूरिज्म को बढ़ावा देने की विकास कार्यों की समीक्षा
- ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद…’, और देखते ही देखते गिर पड़े जदयू के कई नेता
- रंगदारी दिखाने सराफा कारोबारी से मांगा टेरर टैक्स: 5 लाख न देने पर जान से मारने की दी धमकी, कट्टा और जिंदा राउंड समेत 2 आरोपी पकड़ाए
- जीतू पटवारी की ‘धमकी’ पर हमलावर हुई बीजेपी: आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा- ये हैं कांग्रेस के ‘धमकीबाज’ और ‘गुंडागर्द’ प्रदेश अध्यक्ष!
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक