IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 68वें मैच में 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. यह मैच शनिवार को भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ की टीम कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बागान को खास सम्मान देने वाली है. इसके लिए लखनऊ की टीम मोहन बगान की जर्सी के रंग वाली पोशाक पहनकर मैदान में उतरेगी.
बता दें कि, क्रुणाल पांड्या एंड कंपनी अपनी आगामी मैच में विशेष ग्रीन और मैरून रंग की जर्सी पहनेगी. लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका कोलकाता के दिग्ग्ज फुटबॉल क्लब मोहन बागान के प्रमुख हितधारक भी हैं. इसलिए क्लब को विशेष सम्मान देने के लिए लखनऊ की टीम केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में विशेष जर्सी पहनेगी. लखनऊ के खिलाड़ी आईपीएल में आमतौर पर नीला (गहरा और हल्का नीला) रंग की जर्सी पहनते हुए आए है.
मोहन बागान को पूर्व में एटीके मोहन बागान नाम से जाना जाता था. उसने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फाइनल में बेंगलुरु एफसी को हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई. नाम के आगे से ‘एटीके’ को हटाने के लिए प्रशंसकों के भारी विरोध के बीच संजीव गोयनका ने फाइनल के बाद घोषणा की कि क्लब आगामी फुटबॉल सीजन से एक नए नाम यानी मोहन बागान सुपर जायंट्स (एमबीएसजी) से जाना जाएगा. दरअसल, लखनऊ की टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक 13 मैचों में 13 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. वह केकेआर के खिलाफ होने वाले अपनी अंतिम लीग मैच को जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करना चाहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक