Sports News. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही गुवाहाटी इस वर्ष अप्रैल में पहली बार IPL मैचों की मेजबानी करेगा. BCCI ने राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी पूर्वोत्तर के इस सिटी को सौंपी. इससे नागपुर और रायपुर के डायहार्ट क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. हाल के महीनों में नागपुर और रायपुर अंतरराष्ट्रीय मैचों का सफल आयोजन किया है और यहां के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि आईपीएल के 16वें सत्र के कुछ मैच उनके सिटी में आयोजित किए जाएंगे.

असम क्रिकेट संघ (ACA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम महानता ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. उन्होंने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम (ACA Stadium) 5 अप्रैल और 8 अप्रैल 2023 को टाटा IPL 2023 के दो मैचों की मेजबानी करेगा. गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान होगा. टीम बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी. गुवाहाटी को 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स के दो मैच दिए गए थे, लेकन कोरोना महामारी के कारण इन्हें रद्द करना पड़ा था.

बता दें कि 2016 में नागपुर और रायपुर में IPL के 8वें सत्र के कुछ मैच आयोजित किए गए थे. उस वर्ष गर्मियों में वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट (world t20 tournament) के आयोजन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने नागपुर के वीसीए जामठा मैदान को अपना घरेलू मैदान बनाया था. इससे पहले 2010 में तेलंगाना मुद्दे को लेकर डेक्कन चाजर्स हैदराबाद ने नागपुर में आईपीएल के कुछ मैच खेला था. वहीं, रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का घरेलू मैदान बना था. उस समय दिल्ली के 2 मैच इस खूबसूरत मैदान पर आयोजित किए गए थे. नागपुर और रायपुर में क्रिकेट प्रशंसकों को कमी नहीं है, बावजूद इसके 2023 में IPL के मैच गुवाहाटी को दिए जाने से वे नाराज हैं.