IPL 2023: भारत और गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कई मौकों पर दिखाया है कि, उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है. शमी लंबे शॉट्स खेलने में सक्षम है. हालांकि, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में बल्लेबाजी से अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका नहीं मिला है लेकिन वह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मैच से पहले नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर शमी की बल्लेबाजी करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गुजरात के लिए भले ही शमी को बल्लेबाजी का मौका न मिला हो, लेकिन उन्होंने अपनी इस वीडियो से जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की तैयारी के संकेत दे दिए हैं.

बता दें कि, गत चैंपियन गुजरात के प्रमुख तेज गेंदबाज शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियों में वह गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दाएं हाथ का यह बल्लेबाज क्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. नेट्स पर उन्होंने आगे बढ़कर कई जबरदस्त शॉट्स लगाए. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कुछ हिट्स लगाने की कोशिश. शमी ने राष्ट्रीय टीम के लिए कई बार अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है. 63 टेस्ट मैचों में उन्होंने 25 छक्के लगाए हैं.

आईपीएल की मौजूदा सत्र में शमी ने गेंदबाजी से तूफानी प्रदर्शन किया है. उनकी लहराती हुई गेंद ने विपक्षी टीमों के खेमे में खलबली मचा रखी है. 32 वर्षीय दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पावरप्ले में विकेट निकालकर गुजरात को शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं. उन्होंने इस सत्र अब तक 11 आईपीएल मैचों में 16.37 की औसत से कुल 19 विकेट चटकाए हैं. वह पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद गुजरात के स्पिनर राशिद खान है जिन्होंने इतने ही मैचों में 18.74 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. शमी ने इस सीजन एक बार चार विकेट चटकाए हैं.

देखें वीडियो-