IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का चोटों से गहरा रिश्ता है. एमएस धोनी (MS DHONI) के नेतृत्व वाली सीएसके की टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. चोट के कारण बेन स्टोक्स, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और सिसंडा मगाला टीम से बाहर हो गए हैं और अब कप्तान धोनी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है. वह भी घुटने की चोट से परेशान हैं. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि धोनी दर्द में होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में खेलने उतरे थे.
फ्लेमिंग ने कहा कि, धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. जब वह रन के लिए दौड़ रहे थे तो आपने भी देखा होगा. इससे उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद वह लगातार खेल रहे हैं. उनकी फिटनेस शानदार है. उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को तैयार किया था. रांची में उन्होंने काफी अभ्यास किया था. बता दें, घुटने में चोट होने के बावजूद धोनी राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरे और 17 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए. इस सीजन वह तीन पारियों में 214.81 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने इस दौरान छह छक्के और दो चौके लगाए हैं. चोट के बावजूद अभ्यास सत्र के दौरान धोनी जमकर पसीना बहाते नजर आते हैं.
धोनी आईपीएल के इतिहास में एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 146 मैच में कप्तानी की है. तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए 140 मैच में कप्तानी की है. धोनी की कप्तानी में सीएसके फ्रेंचाइजी 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल चैंपियन बन चुकी है. कोच फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि टीम के तेज गेंदबाज मगाला को मैच में कैच लेते समय उंगली में चोट आ गई है. इस कारण वह अगले दो हफ्तों तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. अगर धोनी भी घुटने की चोट के कारण अगले मुकाबलों से बाहर होते हैं तो सीएसके की परेशानी बढ़ जाएगी.
- छापा मारने पहुंची विजिलेंस टीम को देख कुएं में कूद गया किसान, अफसरों के फूले हांथ-पांव, बिना कार्रवाई कर लौटना पड़ा
- CG News : अवैध धान संग्रहण पर कार्रवाई जारी, सत्यापन में मिलान नहीं होने पर 1.46 करोड़ के धान का कराया गया रकबा समर्पण
- खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- सुबह मदद मांगने आए थे 10-15 लोग…
- UCC को लेकर किया जाएगा वर्कशॉप का आयोजन, जनमानस की दूर की जाएगी शंका, प्रावधानों के बारे में मिलेगी जानकारी
- Delhi Election: केजरीवाल को सुनाई दी एक आवाज, फौरन रोक दिया भाषण, इस वजह से जनसभा को करना पड़ा इंतजार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक