IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया. टीम ने 200 रन का टारगेट 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 83 रन की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया.

यह मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु पर लगातार चौथी जीत है. इस जीत से मुंबई 8वें नंबर से पांच स्थान की छलांग लगाकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है. यह मुंबई की 11 मैचों में छठी जीत है. मुंबई के अब 12 अंक हो गए हैं.

RCB के लिए मैक्सवेल ने 33 गेंद पर 68 और कप्तान डुप्लेसिस ने 41 गेंद पर 65 रन बनाए. उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली.मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने 4 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके.

जवाब में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में मात्र 4 विकेट खोते हुए इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. सूर्य ने 35 गेंद पर छह सिक्स और सात चौके की मदद से 83 रन बनाए हैं.

नेहाल वधेरा भी अर्धशतक लगाया. यह वधेरा का लगातार दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने 34 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए हैं. RCB के लिए हर्षल पटेल और विजयकुमार व्यशाक ने एक -एक विकेट झटके. इस जीत के साथ मुंबई इंडियन के 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर गाईंट्स को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.