IPL 2023 : मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 57 वां मुकाबला वानखेड़े में खेला गया, जहां मुंबई ने 27 रनों से जीत हासिल की. इस मैच गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी थी. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रोहित 18 गेंदों में 2 छक्के-3 चौके की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन 20 गेंदों में 1 छक्का-4 चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए.
इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने शतक भी जमाया. ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी था. उन्होंने 49 गेंदों में 6 छक्के-11 चौके की मदद से 103 रन की पारी खेली. सूर्या के आलावा विष्णु विनोद ने 30 रन की तूफानी बल्लेबाजी की. इस मैच में गुजरात की तरफ से राशिद खान ने 4, जबकि मोहित ने 1 विकेट लिया.
मैच में 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत ख़राब रही. शुभमन गिल 6 तो साहा 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड मिलर ने पारी को संभाला लेकिन वो भी 41 रन बनाकर आउट हुए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक