IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल है लेकिन उसे मौजूदा सत्र में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की कमी महसूस हो रही है. बुमराह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे लेकिन आर्चर चयन के लिए मौजूद थे. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया लेकिन वह चोटिल हो गए और फिर आगे के मैचों में मुंबई इंडियन्स को अपनी सेवाएं नहीं दे पाए. इसे लेकर प्रशंसकों ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्होंने करोड़ो रुपए खर्च कर खिलाड़ी नहीं मरीज खरीदा है.

इस बीच खबर आई कि आर्चर आईपीएल के बीच चोटिल कोहनी का इलाज के लिए बेल्जियम गए थे. एंटवर्प में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कोहनी का छोटा ऑपरेशन करवाया है. बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलते समय उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई थी और वह 19 दिन से ब्रेक पर थे. एक ब्रिटिश अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार आर्चर सर्जरी के लिए बेल्जियम गए थे. उनकी सर्जरी एंटवर्प के मशहूर सर्जन रोजर वान रियेत ने की जो कोहनी के विशेषज्ञ हैं. अब वह रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं.

बता दें कि, आर्चर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुंबई का पहला मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन लुटाए थे. उन्हें कोई विकेट नहीं मिली. इसके बाद वह 19 दिन ब्रेक पर थे और वापसी करते हुए पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 42 रन दे डाले जबकि एक ही विकेट मिली. आर्चर को मुंबई ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन कोहनी की दिक्कत के कारण वह पिछला पूरा सत्र नहीं खेल सके. बेल्जियम में हुआ ऑपरेशन पिछले 25 महीने में उनका 5वां ऑपरेशन है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की टीम आर्चर को अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह देगी या नहीं.