स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सत्र 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दुनिया की सबसे लुभावने क्रिकेट लीग की सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन, पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई (Mumbai Indians) इंडियन्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पीठ की चोट का सफल ऑपरेशन कराया है, जिससे वह आगामी कुछ महीनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं. इसके अलावा टीम के लिए अब एक और बुरी खबर सामने आई है.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhay Richardson) भी अपनी चोट के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है. झाय ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि चोट क्रिकेट का बड़ा हिस्सा है और यह एक सच्चाई है. पिछले कुछ वर्ष मुश्किल भरा रहा है. लेकिन अब किस्मत से मैं इस अवस्था में हूं. मैं जल्द से जल्द ठीक होने और अच्छी स्थिति में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. निराश, निस्संदेह, लेकिन यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भविष्य कैसा होगा. मैदान पर वापसी करने और अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं. एक कदम पीछे, दो कदम आगे.

बता दें कि, मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने झाय रिचर्डसन (Jhay Richardson)को आईपीएल (IPL) के 16वें सत्र के लिए रिटेन किया था. लेकिन, उनकी रिकवरी में अभी समय लगेगा, जिससे मुंबई को बड़ा झटके लगा हैं. चार जनवरी को अपनी हैमस्ट्रिंग खिचने के बाद से झाय ने अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मौकों पर मैच जिताऊ गेंदबाजी की है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में जरूर खलेगी. चोट के कारण उनका चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयन नहीं किया गया था.