IPL 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल रोमांच से भरा रहा. जहां अंत के 2 गेंदों पर सीएसके को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. ऐसे में लास्ट की दोनों गेंदों पर चौका-छक्का मारकर जडेजा ने लगभग हारी हुई बाजी जीत ली. इस जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल में पांचवी बार चैंपियन बना. हालांकि, चैंपियन बनने के सफर में धोनी के एक युवा खिलाड़ी का बेहद अहम भूमिका रही है, जिसने अपने परफार्मेंस से टीम को कई मैच जिताए. जिसका रिवार्ड अब उन्हें नेशनल टीम शामिल करने के रूप में मिला है.
बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में श्रीलंका का तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अंत के ओवरों में घातक गेंदबाजी की है. इसी प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आगामी अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के स्क्वॉड में शामिल किया है.
IPL में विरोधियों पर बरपाया कहर
आईपीएल 2023 में मथीशा पथिराना ने 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.01 का रहा. उनका सीजन का बेस्ट स्पेल 15 रन देकर 3 विकेट रहा.
इतने मुकाबले खेल चुके हैं पथिराना
पथिराना श्रीलंका के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक 2 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह 2 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में अब उनके वनडे टीम का भी हिस्सा बनाया गया है और उनके पास इस फॉर्मेट में भी डेब्यू करने का शानदार मौका है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें