IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने वाला है. दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. ये मैदान बल्लेबाजों को खूब रास आती है. जहां खूब रनों की बारिश होती है. यह स्टेडियम आरसीबी का घरेलू मैदान है और आगामी सीजन में टीम यहां सात मैच खेलेगी.
बता दें कि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. यहां पहला मैच 1974 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था. इस मैदान पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.
एम. चिन्नास्वामी मैदान में अबतक 81 आईपीएल मैच खेला जा चुका है. इसमें 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर आरसीबी के नाम दर्ज है जो उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 263 बनाए थे. इस मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की पारी खेली थी. यहां न्यूनतम स्कोर भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है जो 82 रन है.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां स्पिनरों को मदद मिलती है. यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 54.32 प्रतिशत मैच जीते हैं. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 40.74 प्रतिशत मैच जीते हैं.
- CG News : हाईकोर्ट से विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने फिर मांगी मोहलत, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
- Kapil Sharma: कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली, बोला- तेरे पूरे परिवार को दूंगा दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
- कांग्रेस MLA की बढ़ी मुश्किलें! हाईकोर्ट ने मुकेश मल्होत्रा को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में देना होगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
- दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखेगा महाकुंभ : विरासत और विकास पर होगी यूपी की झांकी, शाही स्नान से लेकर समुद्र मंथन की दिखेगी झलक
- Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने बदला ERCP का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी ये परियोजना
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक