IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र की शुरुआत में महज कुछ घंटे ही रह गए हैं. सभी टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है. लेकिन, शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (liam livingstone) एक अप्रैल को होने वाले इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
दरअसल, इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लिविंगस्टोन को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दिसंबर में उन्हें लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद अब तक ‘फिटनेस क्लीयरेंस’ नहीं दी है. दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल होने के बाद से लिविंगस्टोन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले वर्ष स्वदेश में ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में खेलने के दौरान भी टखने में चोट लगी थी.
ईसीबी से ‘फटनेस क्लीयरेंस’ नहीं मिलने के कारण लिविंगस्टोन कम से कम पहले मैच से बाहर हो गए हैं. बोर्ड उनकी फिटनेस स्थिति का निर्धारण करने के लिए स्कैन करा रहा है. उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दूसरे मैच से उपलब्ध होना चाहिए. लिविंगस्टोन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज लिविंगस्टोन के लिए पिछला सत्र आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहा जिसमें उन्होंने 14 मैच में 36.42 की औसत से 437 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.08 रहा. पिछले सत्र में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से छह विकेट भी चटकाए थे. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने इंग्लैंड के ही सैम कुरेन पहले ही पंजाब की टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक