IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 32 रन से हराया. इस जीत के साथ 8 मैचों में 5 जीत के बाद राजस्थान पॉइंट्स के 10 पॉइंट्स हो गए. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए.
जवाब में सुपर किंग्स 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया. फिर बड़ी जीत भी हासिल की. राजस्थान के स्पिनर्स ने 5 विकेट झटके.
राजस्थान की शुरुआत शानदार रही थी. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 50 गेंदों में 86 रन जोड़े. इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. उन्होंने जोस बटलर को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. वह 21 गेंदों में 27 रन बना सके. दूसरे छोर पर यशस्वी ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 26 गेंदों में आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 14वें ओवर में तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटके. उन्होंने पहले कप्तान संजू सैमसन को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया.
यशस्वी ने 43 गेंदों में बनाए 77 रन
सैमसन 17 गेंदों में 17 रन बना पाए. इसके बाद यशस्वी को रहाणे के हाथों कैच कराया. यशस्वी 43 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन बना सके. शिमरोन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बनाकर महेश तीक्षणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिए 21 गेंदों में 48 रन की साझेदारी निभाई. ध्रुव 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. पडिक्कल 13 गेंदों में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए. वहीं, तीक्षणा और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक