IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का चार वर्षों से चला आ रहा इंतजार खत्म होने वाला है. राजस्थान की टीम 1453 दिनों के बाद अपने घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में बुधवार को शाम 7.30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेलेगी.
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. अब तक खेले पांच मैचों में टीम ने चार में जीत दर्ज कर अंकतालिका में शीर्ष पर है. जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कप्तान सैमसन और शिमरोन हेटमायर का बल्ला आग उगल रहा है. वहीं, गेंदबाजी में भी ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और रविचंद्रन अश्विन विपक्षी खेमे पर कहर बरपा रहे हैं.
बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स की तो उसने अब तक खेले गए पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और वह छह अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. हर मैच में टीम की तरफ से एक नया मैच विनर निकलकर सामने आ रहा है. हालांकि बल्लेबाजी में टीम को अभी भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. कप्तान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट फिर से उनके आड़े आ रहा है, जबकि दीपक हुड्डा के बल्ले को भी जंग लगा हुआ है. मार्कस स्टोइनिस ने भी सिर्फ एक ही बड़ी पारी खेली है. लेकिन, टीम के गेंदबाजों में रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और मार्क वुड ने अपनी छाप छोड़ी है.
बता दें कि, पिछले वर्ष राजस्थान और लखनऊ के बीच दो मैच खेले गए थे. इन दोनों मौचों को राजस्थान ने जीता था. आईपीएल के पिछले सत्र के 20वें मैच में राजस्थान ने लखनऊ को तीन विकेट और 63वें मुकाबले में 24 रन से पराजित किया था. हालांकि, सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है. पिच पर हल्की घास से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसी मैदान पर आईपीएल 2008 में सोहेल तनवीर ने 14 रन देकर छह विकेट झटके थे. इस मैदान पर किसी भी टीम ने अब तक 200 रन का स्कोर नहीं बनाया है. राजस्थान को मैच में घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा.
- UPPCS Pre Exam 2024 : परीक्षा की तारीख आई सामने, लोक सेवा आयोग ने किया ऐलान
- देवेंद्र फडणवीस का अजित पवार पर तंज ,कहा- शायद पुराने साथियों का प्रभाव है…
- Bihar News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा सेंटर पर होता था फर्जीवाड़ा, पुलिस के उड़े होश, 35 गिरफ्तार
- बिहार में फिर से जहरीली शराब का तांडव, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, राजद ने CM नीतीश की चुप्पी पर उठाया सवाल
- बेदर्द है ये मां: बेतवा पुल के नीचे मिला एक दिन के नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक