IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. टीम में कई बड़े खिलाड़ी भी जुड़े रहे, लेकिन आज तक इसका फायदा आरसीबी को नहीं मिल पाया. 2023 आईपीएल सीजन में भी कई बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं, जिनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी जिसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वो खिलाड़ी बेंच पर ही बैठा है.
जिस खिलाड़ी की बात हम बात कर रहे हैं उसका नाम सिद्धार्थ कौल हैं. घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले सिद्धार्थ कौल ने सीजन में अभी तक एक मैच भी नहीं खेला है. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि किसी और टीम ने उन्हें लेने में कोई दिलचस्पी भी जाहिर नहीं की थी.
32 साल के सिद्धार्थ कौल भारतीय टीम के लिए भी खेले हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 3 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में तो वह कोई विकेट नहीं ले पाए लेकिन टी20 इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 4 विकेट हैं. उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीयड डेब्यू किया था लेकिन अब वह भारतीय बोर्ड के प्लान में शामिल नजर नहीं आते हैं.
अब तो कुछ लोगों ने यह तक कहना शुरू कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर घरेलू फॉर्मेट पर ही फोकस करें. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच भी खेले है. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 266 विकेट है. इसके अलावा ओवरऑल टी20 करियर में उन्होंने 135 मैचों में 166 विकेट लिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक