स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियन्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 28 मई को चेन्नई के खिलाफ फाइनल खेलेगी. गुजरात के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होगी. इस मैच में 22 रन बनाते ही वह विराट कोहली और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो जाएंगे. अगर मुंबई की टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात को हरा देती है तो वह अपने छठे आईपीएल खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा देगी.

बता दें कि, गुजरात के खिलाफ रोहित के पास एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर वह इस मैच में 22 रन बनाने में सफल रहे, तो बतौर कप्तान आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे. यह खास कीर्तिमान स्थापित करने वाले हिटमैन सिर्फ तीसरे कप्तान होंगे. बतौर कप्तान रोहित ने अभी तक 157 मैचों में 28.21 की औसत और 129.40 के स्ट्राइक रेट से कुल 3978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 अर्धशतक भी देखने को मिले. आईपीएल में बतौर कप्तान 4000 रन बनाने वालों में रॉयल चैलेंजर्स के कोहली (4994) और चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी (4660) का नाम शामिल है.

हालांकि, बतौर बल्लेबाज रोहित के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सीजन 15 मैचों में 21.60 की औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 324 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी हिटमैन 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. गुजरात के खिलाफ मुंबई के कप्तान ने तीन पारियों में 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 74 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 43 रन रहा है.