IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोजाना कोई न कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. शुक्रवार को मौजूदा सीजन के 66वें मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के कप्तानों के पास रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका होगा. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन मैदान पर शाम 7.30 बजे होने वाले इस मैच में राजस्थान के कप्तान के पास टी20 में 6000 रन पूरा करने का मौका होगा. वह इस रिकॉर्ड से महज 23 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक 5977 टी20 रन बनाए हैं.
पंजाब के कप्तान शिखर धवन के पास भी इतिहास रचने का मौका है. वह दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग में 750 चौके से महज दो चौका दूर है. उनके नाम अब तक 748 चौके दर्ज है. धवन अगर दो चौके लगा देते हैं, तो आईपीएल 750 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. इसके अलावा बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने से 3 छक्का दूर है. वह इस लीग में अब तक 147 छक्के जड़ चुके हैं.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब और राजस्थान दोनों के लिए इस मैच में बड़ी जीत जरूरी है. इस मैच में हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. मेजबान पंजाब की टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है. टीम को 13 मैचों में छह जीत और सात हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान ने भी 13 मैचों में छह जीत दर्ज की है जबकि उसे सात मुकाबलों में हार मिली है. टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इस मैच में जीतने वाली टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स की हार के लिए प्रार्थना करना होगा.
इसे भी पढ़ें-
- सीएम डॉ मोहन पीताम्बरा माई के करेंगे दर्शन, शराबबंदी के बाद धार्मिक स्थल का पहला दौरा, दतिया में धन्यवाद सभा में भी होंगे शामिल
- अधिकारी-कर्मचारियों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, PM मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार सुशासन के मूल भाव को कर रही साकार- CM डॉ मोहन
- ओ भाई… ये तो गजब हो गया! बायसन को देख दुम दबाकर भागा टाइगर, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान
- काम कर रहा था मजूदर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ
- रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में अहम बैठक : सीएस ने अधिकारियों को रिपोर्ट देने के दिए निर्देश, बोले- कहां कौन सी समस्या हैं बताएं
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक