IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) में फंसने वाले एस श्रीसंत (S Sreesanth) एक बार फिर आईपीएल में दिखाई देंगे. इस सीजन के लिए एस श्रीसंत को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि, एस श्रीसंत (Sreesanth) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. एस श्रीसंत फिर से आईपीएल में नजर आएंगे. हालांकि, श्रीसंत आईपीएल में खेलने की बजाय कमेंट्री करते नजर आएंगे. स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री पैनल में पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) को भी शामिल किया है. एस श्रीसंत (S Sreesanth) पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.
श्रीसंत का आईपीएल में विवादों से पुराना नाता रहा है. मुंबई इंडियंस की हार के बाद श्रीसंत ने हरभजन को लेकर ऐसी टिप्पणी की थी कि गुस्से में भज्जी ने उन्हें कैमरे के सामने ही थप्पड़ लगा दिया था. 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों में उनका भी नाम आया था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक