IPL 2023, SRH vs KKR Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 47वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. SRH और KKR के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा.
इस IPL लीग में SRH की टीम ने 8 मैच खेला है जिसमें से 3 मैच में जीत मिली है. वहीं KKR की टीम ने अब तक 9 में से 3 मैच में जीत दर्ज किया है. पॉइंट्स टेबल में KKR आठवें नंबर और SRH नवमें नंबर पर है.
बता दें कि हैदराबाद की टीम ने पिछले मुकाबले में दिल्ली को मात दी थी. वहीं केकेआर को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में केकेआर इस मैच में जीत की राह पर दोबारा लौटना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार दूसरा मुकाबला जीतने मैदान में उतरेगी.
SRH और KKR में कौन किसपर भारी
आईपीएल लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 बार जीत दर्ज की है. KKR का SRH पर हमेशा पलड़ा भारी रहा है. इस मैच में कोलकाता की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी.
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी हैदराबाद की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा.
इस मैदान पर इस सीजन के अबतक हुए चार मुकाबलों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहले बैटिंग करते हुए अगर टीम 150 रन का आंकड़ा पार करती है तो उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहेंगी.
SRH और KKR की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (C), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (WK), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें-
- पांचवीं मंजिल से गिरकर आरक्षक पत्नी की मौतः अस्पताल में तोड़ा दम, मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप
- ‘घाट फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने नहीं पहुंचे सुनील ग्रोवर और पीयूष मिश्रा, दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, आयोजक फरार
- ‘ओवैसी में समाया है जिन्ना का जिन्न’, गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर बोला हमला, तेजस्वी और वक्फ बोर्ड को लेकर कही ये बात…
- Swara Bhaskar का छलका दर्द, कहा- बॉलीवुड ने मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया है …
- Bihar News: भोजपुरी फिल्म ‘करियट्ठी’ में दिखेंगी पटना की स्नेहा, रिलीज होने से पहले ही खूब हो रही चर्चा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक