IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 22वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs KKR) के बीच खेला गया. पांच बार की चैंपियन MI ने KKR को पांच विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे थे. आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाया लेकिन उन्हें इस मैच में जुर्माना भी भरना पड़ा. वहीं KKR के नितीश राणा और MI के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी जुर्माना लगा है.
सूर्यकुमार पर यह जुर्माना मैच में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार की टीम पर धीमी ओवर गति (slow over-rate) बनाए रखने के बाद जुर्माना ठोका गया है. आईपीएल ने एक बयान में बताया कि जैसा कि आईपीएल की स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत मुंबई की टीम का सीजन का यह पहला अपराध था, इसलिए सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
KKR को भी भरना पड़ा जुर्माना
दरअसल, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs KKR) के बीच हुए मुकाबले में KKR पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान जब नितीश राणा बल्लेबाजी करने आए तो वह MI के गेंदबाज ऋतिक शौकीन से भिड़ गए. जिसको लेकर नितीश राणा पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है.
MI के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी लगा जुर्माना
वहीं मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर कोलकाता के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है. राणा जब आउट होकर जाने लगे तो शौकीन अपनी साथियों के साथ विकेट का जश्न मना रहे थे जो शायद केकेआर के कप्तान को पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में शौकीन से कुछ अपशब्द कह दिया.
ये भी पढ़ें-
- 1 सेकेंड में खाक हुई खुशियांः शादी की तैयारी के बीच युवक, मंगतेर और उसकी सहेली निकले घूमने, फिर रास्ते में उनके साथ जो हुआ…
- मौत की छलांग… बुजुर्ग ने पुल से कूदकर की खुदकुशी, 2 पेज के सुसाइड नोट में सामने आई चौंकाने वाली वजह
- Kisan Andolan: जालंधर सांसद चन्नी ने डल्लेवाल से की मुलाकात, कहा- राहुल गांधी चिंतित हैं…
- Bihar News: पुलिस ने 115 बोतल विदेशी शराब और 15 किलो गांजा किया बरामद, 2 गिरफ्तार
- GST Increase On Popcorn: गर्लफ्रेंड-पत्नी के साथ पॉपकॉर्न के मजे लेकर फिल्म देखना हुआ महंगा, लगेंगे ये 3 तरह के टैक्स, फ्लेवर के हिसाब से कटेगी जेब
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक