IPL 2023: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों क्रिकेट के सभी प्रारूप में छाए हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 36 गेंद में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. शंकर ने सोमवार को कहा कि गिल को उनकी कड़ी मेहनत के करण अतीत में मुश्किल हालात से उबरने में मदद मिली है.
शंकर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टीम के आईपीएल (IPL) मैच से पहले कहा कि गिल प्रेरणादायी है और उसके साथ गुजरात तथा इससे पहले भारत ‘ए’ में ड्रेसिंग रूम साझा करना सम्मान की बात है. वह शानदार खिलाड़ी है. वह कड़ी मेहनत करता है और इससे आपको मुश्किल हालात से निकलने में मदद मिलती है. कई लोगों का मानना है कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नियम से ऑलराउंडरों की भूमिका पर असर पड़ेगा लेकिन शंकर का मानना है कि उनके पास पर्याप्त कौशल है कि उन्हें टीम में चुना जाए.
दाएं हाथ के बल्लेबाज शंकर ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में 21 गेंदों में 27 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. उन्होंने कहा कि मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लुत्फ उठाता हूं और अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई चोटिल हो जाता है तो मैं टीम की जरूरत के अनुसार कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं. शंकर मध्यम गति के गेंदबाज है और जरूरत पड़ने पर वह गुजरात के लिए कुछ ओवर भी डाल सकते हैं. बता दें कि, शंकर ने अब तक आईपीएल में कुल 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.69 की औसत और 122.26 की स्ट्राइक रेट से 758 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है और उनका सर्वोच्च स्कोर 63 है. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 8.69 की इकॉनमी रेट से कुल नौ विकेट लिए हैं.
- ‘आपने इनकों नोटिस दिए हैं’, वन विभाग के अधिकारियों पर भड़के बीजेपी विधायक, आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : राम भक्तों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, योगी बोले- 500 वर्षों का इंतजार खत्म
- व्यापमं कांड उजागर करने वाले RTI एक्टिविस्ट की बढ़ी मुश्किलें, अब गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के लगे आरोप
- डिप्टी कलेक्टर का बेटा बांध में डूबा, दोस्तों के बुलावे पर पहुंचा था मिलने…
- राजधानी में चार दिन तक नहीं मिलेगी शराब, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए कब-कब रहेगा ड्राई डे
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक