IPL 2023: रिकॉर्ड और विराट कोहली का साथ चोली-दामन का है. अब तो प्रशंसकों को हर मैच में पूर्व भारतीय कप्तान से कोई न कोई रिकॉर्ड को बनाने की उम्मीदें बढ़ती जाती है. रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की भिड़ंत पिछले वर्ष की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स से हुई. इस मैच में मैदान पर उतरते ही दिग्गज बल्लेबाज कोहली नया इतिहास रच दिया. कोहली ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे एमएस धोनी भी नहीं कर सके हैं.
आरसीबी के लिए कोहली का यह 250वां मैच था. इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में 235 मैच और चैंपियन्स लीग में 15 मैच खेले हैं. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कोहली 2008 से आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं. इसके अलावा 34 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज भी है.
बता दें कि, कोहली ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 235 मैचों में 129.29 की स्ट्राइक रेट और 36.40 की औसत के साथ कुल 7062 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं. आईपीएल के मौजूदा सत्र में भी वह आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, कोहली रविवार को राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में महज 18 रन ही बना सके लेकिन उनकी टीम गेंदबाजों की घातक प्रदर्शन की बदौलत 112 रनों से जीतने में सफल रही.
इस एलीट सूची में भारत के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान धोनी दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल की शुरुआती सत्र (2008) से खेलने के बावजूद उनके इस सूची में पिछड़ने की वजह चेन्नई सुपर किंग्स पर लगा दो वर्षों का बैन है. इस प्रतिबंध के कारण धोनी का अपनी पसंदीदा टीम से नाता टूट गया था. 41 वर्षीय धोनी ने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 241 मैच खेले हैं.
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक