IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज विवरांत शर्मा ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के डेब्यू पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने मौजूदा आईपीएल के 69वें मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की. विवरांत ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रनों की धमाकेदार शुरुआत दिलाई, जिससे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला खुद पर ही भारी पड़ गया.
बता दें कि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज विवरांत ने मुंबई के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में 47 गेंदों में 146.81 के स्ट्राइक रेट से 69 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और नौ चौकों लगाए. विवरांत की बल्लेबाजी में यह डेब्यू पारी है क्योंकि टीम ने उन्हें पिछले दो मैचों में मौका दिया था, लेकिन उसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. हैदराबाद के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है. उसके लिए आखिरी लीग मैच में पहली बार इतनी लंबी साझेदारी हुई है. विवरांत से पहले अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने की उपलब्धि स्वप्निल अश्नोदकर के नाम था जिन्होंने 2008 में 60 रन की पारी खेली थी.
कप्तान एडेन मार्कराम ने इस मैच में विवरांत और मंयक को पारी का आगाज करने का मौका दिया था और दोनों ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 140 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई. विवरांत को आकाश माधवाल ने पवेलियन भेजा. वहीं, मयंक 46 गेंद में 83 रन बनाकर आकाश के शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े. विवरांत और मयंक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन बनाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक